भोपाल डी आई जी बंगला चौराहे पर खुली नई शासकीय अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध शुरू हो गया हैरानी वाली बात ये है कि महज चंद कदमो पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं पास ही अनेक स्कूल व कॉलेज है गौतम नगर थाने के सामने ये दुकान खोली गई है जो कोतुल का विषय बनी हुई है यह के रहवासी और व्यापारियों ने इस शराब दुकान का पुरजोर विरोध कर रहे है यह के लोगो का कहना है कि शराबी बोतल लेकर उनके घर के सामने बैठ जाते है शराब पीकर शोर शराबा करते है महीलाओ और बच्चो का निकलना दुर्भर हो जाता है अभी तो शैक्षिणक संस्थान बन्द खुलेंगे तो इसी रोड से बच्चे निकलेंगे जिसका इन पर बुरा पभाव पड़ेगा वही उत्तर विधान सभा विधायक आरिफ अकील ने प्रभारी मंत्री एवं प्रमुख सचिव आबकारी को शराब दुकान खुलने के विरोध में शराब की अनुमति शीघ्र निरस्त करने की मांग की है वही कई महिला संगठन ने चेतावनी दी कि शराब दुकान बंद नही की गई तो सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शराब दुकान का विरोध करना शुरू कर दिया है
गौतम नगर थाने के सामने खुली शासकीय शराब की दुकान का विरोध